धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ): गुप्त धन खोजी यंत् और मांडूल साँप नागमनी, अँटीक पीस देने का लालच दिखा कर ठगी और लूट्जनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को निज़ाम पुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाशिक निवासी अमोल धोंडग को साक्री तहसील के जामदा के दों आरोपियों ने जमीन में से गुप्त धन खोजी यंत्र द्वारा जमीन में से धन निकालने का लालच देकर अमोल धोंडग को नाशिक से बुलाकर आरोपी दिलीप पवार और इकबाल चव्हाण ने अमोल धोंडग को सुनसान स्थान पर ले कर गए। जहाँ पर धन खोजी यंत्र न देते हुए मारपीट करने लगे और धोंडग को जान से मारने की धमकी देकर सोने की अंगूठी की जबरन चोरी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। जिस में अमोल धोंडग की शिकायत पर निजामपुर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल पवार ने इलाके की नाकाबंदी करते हुए दबिश देकर उप निरीक्षक सुरवाडे, हेड कांस्टेबल कोंकणीशिरसाठ, सूर्यवंशी, नितीन अहिरे आदि ने गिरफ़्तार किया।