धुलिया. गैस एजेंसी से सेंधमारी कर नकदी अन्य सामान चोरी होने का मामला बुधवार की सुबह प्रकाश में आया है. मैनेजर कृष्णा शंकर डेरे ने बताया कि, सुबह जब वह कार्यालय आए तो देखा कि दफ्तर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस को बुलाकर जब उन्होंने सामान की जांच की तो पाया गया कि वहां से इन्वर्टर बैटरी रेगुलेटर लाइटर कमर्शियल रेगुलेटर लाइटर गैस नली और करीब 15 हजार रुपए की राशि गायब थी. सोनगिर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में गैस एजेंसी के कार्यालय तथा वॉल कंपाउंड का ताला लगाकर गए थे. मध्यरात्रि के समय अज्ञात बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर गैस एजेंसी कार्यालय पर लगा हुआ ताला तोड़कर प्रवेश किया नकदी की तलाश में ऑफिस में रखा हुआ सामान बिखर दिया. काउंटर मे से नकदी 15 हजार रुपये इनवोटर बैटरी, रेगुलेटर लाइटर आदि सामग्री चुरा कर फरार होने मे कामयाब हो गए. सोनगिर पुलिस स्टेशन में कृष्णा शंकर डोरे की शिकायत पर 24 रूपेय नकदी के साथ सामग्री अज्ञात बदमाशों ने चुराने का मामला दर्ज किया गया है. जांच में पता चला कि चोर वॉल कंपाउंड का ताला तोड़कर भीतर आए थे. सोनगिर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.