मोकामा (तेज समाचार प्रतिनिधि). पूरे विश्व में अपराधियों की शरणगाह माने जानेवाले बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि यहां आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. बिहार में पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र में सात बार गोल्ड जीतने वाली महिला कबड्डी खिलाड़ी के साथ दबंगों द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद जब महिला कबड्डी खिलाड़ी ने बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, तो दबंग अब उसे बलात्कार करने की धमकियां दे रहे हैं.
दरअसल, पंडारक थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला खिलाड़ी जूनियर और सब जूनियर स्तर की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है और कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है. गांव के कुछ असामाजिक तत्वों को कबड्डी खिलाड़ी का खेलना रास नहीं आता है. ये लोग हमेशा उसके साथ गाली-गलौज और छेड़खानी करते हैं. इतना ही नहीं, कबड्डी खिलाड़ी को बलात्कार तक की धमकी दी गई.
बताया जाता है कि बीते 26 मार्च को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को फोन पर सूचना देने के बाद पंडारक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी और बजाय किसी कार्रवाई के लड़की को आश्वासन देकर पुलिस टीम चलती बनी. पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों के मंसूबे बढ़ गए और 29 मार्च को गांव के कुछ असामाजिक तत्व लड़की के घर आ गए और बाहर खेलने जाने से मना किया.
इतना ही नहीं, उसके चरित्र पर कई तरह के लांछन भी लगाए. साथ ही बुरी तरह से मानसिक प्रताड़ना भी दी गई. डरी सहमी खिलाड़ी ने अपनी मां के साथ बाढ़ के एएसपी ऑफिस में आकर न्याय की गुहार लगाई.
एएसपी मनोज तिवारी हालांकि छुट्टी पर हैं लेकिन सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों ने लड़की को कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा तत्काल पंडारक थाना प्रभारी मामले से अवगत कराया. पंडारक थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज कर कारवाई की जा रही है.