पणजी ( तेजसमाचार संवाददाता ) – गोवा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन के गुरूवार को घोषित हुए परिणामो में एक बार फिर से लड़कियों ने बाज़ी मारी. गोवा में इस वर्ष कुल 16,901 विद्यार्थियों ने दसवी की परीक्षा दी थी . जिनमे से 14,802 विद्यार्थी पास हुए , जबकि 2,064 अनुत्तीर्ण हुए. ख़ास बात यह रही की इस बार भी गोवा में लड़कियों ने बाज़ी मारते हुए अव्वल दर्ज़ा हासिल किया. कुल 8739 छात्राओं ने सफलता अर्जित की. वहीँ 8162 छात्र उत्तीर्ण हुए .
विदित हो की गोवा में विगत 01 मार्च से 22 मार्च 2017 के बीच हाई स्कुल की परीक्षाएं संपन्न हुई थी. सफलता हासिल करने वालों में 3744 विद्यार्थ आर्ट संकाय , 5139 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय, 5216 विज्ञान संकाय के हैं .