पुणे. पिंपरी-चिंचवड शहर में आवारा भटकनेवाली गायों की रक्षा और संवर्धन के लिए महापालिका, जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से आगे आना चाहिए. इसके साथ ही गो हत्या जैसी घटनाओं को लेकर समाज में वैमनस्य निर्माण करनेवाली दुषप्रवृत्ति पर कानूनी अंकुश लगाया जाना जरूरी है. यह अपील राज्यसभा सांसद अमर साबले ने यहां की.
ज्ञात हो कि आठ दिन पूर्व सांगवी और भोसरी परिसर में कुछ समाजद्रोहियों ने दो गायों की हत्या करने की निंदनीय घटना घटी थी. इस घटना की पृष्ठभूमि पर सांसद अमर साबले ने भोसरी पुलिस थाने में जा कर घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. इस संदर्भ में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप कुलकर्णी को ज्ञापन भी दिया. इस समय नगरसेवक विलास मडेगिरी, संभाजी फुगे, सुभाष सरोदे, विजय शिनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस समय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप कुलकर्णी ने बताया कि उपरोक्त घटना में दोषी समाज द्रोहियों के खिलाफ धारा 5, 5अ और 5ब के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोषियों की तलाश की जा रही है. घटना के आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
– सांगवी-भोसरी में की गई थी गाय की हत्या
सांसद अमर साबले ने कहा कि सांगवी और भोसरी परिसर में गायों की हत्या काफी निंदनीय है और मैं इसका निषेध करता हूं. साबले ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं की सुरक्षा की समस्या एक गंभीर समस्या है. इसलिए शहर की आवारा गायों और अन्य पशुओं की रक्षा के लिए मनपा, जनप्रतिनिधियों व पुलिस को एक साथ आगे आना होगा. आवारा पशुओं का पंजीकरण, गायों के लिए जीपीएस प्रणाली, साथ ही गायों के लिए गोशाला की व्यवस्था की जानी चाहिए.