मांजराेद शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधी) –शिरपुर तहसील के मांजराेद ग्राम के नागरिकाे ने भष्ट्राचार की जांच को लेकर मोर्चा खोल रखा है ।विगत १० – १५ वर्षों से ग्रामपंचायत मे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत भष्ट्राचार होने का आरोप लगाया जा रहा है । जिसकी जांच कराये जाने की मांग को लाकर स्थानीय नागरिक गत तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मांजराेद ग्रांमपंचायत मे विगत वर्षाे मे अलग अलग योजनाओं के अंदर बडे पैमाने पर भष्ट्राचार हुआ है। ग्राम पंचायत की पाणलोट, पर्यटन, आराेग्य, स्वच्छता आदि योजनाओं में भष्ट्राचार हाेने की आशंका जताई जा रही है।
नागरिकों का कहना है कि इस मामले में शिरपूर तहसिल कार्यालय में बार बार शिकायत करके भी काेई कारवाई नही हो रही, जबकि प्रशासन शिकायतों को नजर अंदाज कर के भष्ट्राचार काे बढावा दे रहा है। कोई कारवाही होते न देख परेशान गाँव वासियों ने आमरण भुख हडताल का मार्ग अपनाया है।
भष्ट्राचार की जांच को लेकर सामाजिक कार्यकर्ते नामदेव काेळी,डिगंबर राजपुत,लाेटन जाधव,प्रवीण गिरासे, धिरज जाधव,राेहित जाधव,तेजस राजपुत, किशाेर गिरासे आैर ग्रामवासी भूख हडताल पर बैठे हुए हैं ।



