धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिदी ):ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों ने कांग्रेसी नेताओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है. तहसील के कुंडाने वरखेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर कांग्रेस ने शिवेसना को धक्का लगा कर सेना के उन्नीस साल के सिहासन को छीन लिया है .
तहसील क्षेत्र के विधायक कुणाल पाटील के नेतृत्व में कुंडाने वरखेड़ी गाँव में सरपंच तथाउप सरपंच पद के चुनावी नतीजे सामने आए हैं जिसमें कांग्रेस के जवाहर गुट ने 19 साल के बाद ग्राम पंचायत में सत्ता स्थापन की है . विधायक कुणाल पाटिल ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते कहा है की कांग्रेस पार्टी पर में जनता का भरोसा हमें और ज्यादा मेहनत के लिए प्रेरित करता है.’ इस दौराननवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सरपंच शीला बाई बंसीलाल भील उपसरपंच रविंद्र निंबा मिस्त्री सदस्य जागृति पवार वंदना प्रमोद सिसोदे तथा लवा भील उपस्थित थे .इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों और सरपंच उपसरपंच का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व पंचायत समिती सभापती भगवान गर्दे दिनेश भदाने ज्ञानेश्वर मराठे मुकेश पंवार विठोबा सिसोदे जितेंद्र पाटिल भरत मोरेलोटन पाटील अशोक पाटील सतीश पाटील प्रदीप पाटील आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे

