– ग्वालियर के आउटर स्टेशन बिरला नगर स्टेशन पर हादसा
– स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा टला
– दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी ट्रेन
ग्वालियर (तेज समाचार डेस्क) सोमवार को दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एपी राजधानी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बिरला नगर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ. ट्रेन के बी-5 बोगी में पहले आग लगी और फिर देखते ही देखते बी-6 और बी-7 में फैल गई.
जानकारी के मुताबिक किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर के सभी रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची गई है. एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को सावधानी से उतार लिया गया है. घटना के समय आंध्र एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की स्पीड बहुत कम थी, जिसकी वजह से आग ज्यादा नहीं फैली. ट्रेन के फायर रेटेंडेट कोच की वजह से ट्रेन की बोगियों पर असर नहीं हुआ.