जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). तहसील के तोंडापुर में गुरुवार दोपहर अचानक एक घर को आग लग गयी, जिसमें घरेलू सामान के साथ कई कीमती चीजे पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
सुत्रों के मुताबिक भीका नगर स्थित पुंजाराम सखाराम काटकर के आवास के अंदरुनी तथा बाहरी हिस्सों में अचानक आग लग गयी, जिसमें करीब एक लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने यथावत हरसंभव तरीक से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
सरपंच प्रकाश सपकाल ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत नहीं हुआ है, सिर्फ घर के सामान का काफी नुकसान हुआ है. राजस्व के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे का पंचनामा किया.