इटावा (तेज समाचार डेस्क). पिछले अनेक दिनों से अपने परिवार को छोड़ कर घर से लापता हुए इटावा के एक बड़े दवा व्यापारी ने रेल की पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर ली. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि व्यापारी पहले तो काफी देर तक ट्रेन की दिशा में पैदल चलता रहा, इसके बाद वह पटली पर लेट गया और थोड़ी ही देर में ट्रेन उसके शरीर को काटती हुई गुजर गई.
आरंभ में तो व्यापारी की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. लेकिन व्यापरियों के परिजनों ने जब व्यापारी के घर से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने व्यापारी के हुलिए से मिलती जुलती लाश मिलने की बात बताई और परिजनों को लाश दिखाई, तब उन्होंने लाश की शिनाख्त अशोक कुमार गुप्ता (62) के रूप में की.
जसवंतनगर थाने के सब इंस्पेक्टर करमवीर सिंह ने बताया कि 16 मार्च को इटावा शहर के कटरा सेवाकली के दवा कारोबारी अपने परिवार को छोड़कर के लापता हो गए थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. इसी दिन जसवंतनगर इलाके में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सागर ढाबा के पीछे एक शव दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कटी हुई स्थिति में बरामद हुआ.
इसकी खबर मोबाइल पर वायरल होते हुए जब पुलिस को मिली, तब सब इंस्पेक्टर ने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया, तब पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मरने वाले की पहचान अशोक कुमार गुप्ता के रूप में हुई. अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि दवा कारोबारी ने आत्महत्या क्यों की. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कहीं न कहीं उसको कारोबार में नुकसान हुआ होगा और इसी वजह से उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया.
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जब वह अशोक कुमार गुप्ता के रेलगाडी से कट के मरने की सूचना पर घटनास्थल पर बल के साथ में पहुंचा तो उसने वहां पर गहनता से पड़ताल की, जिसमें सागर ढाबे के पीछे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. सीसीटीवी कैमरे में बाकायदा दवा कारोबारी के आत्महत्या करने की तस्वीर कैद हो गई. जिससे यह बात स्पष्ट हो गई की दवा कारोबारी ने ट्रेन से कटकर जान दी थी.