श्रीनगर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): बीती रात माछिल सेक्टर में सुरक्षबलों ने घुसपैठिए को मार गिराया.जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे माछिल सेक्टर के पास की ये घटना हे। जानकारी के मुताबिक, बीती रात कुछ घुसपैठिये भारतीय सीमा के अंदर घुस आए। इस बीच सेना ने उनकी हरकत भांप ली और फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने एक घुसपैठिये को मार गया, हालांकि यहां जंगलों से भरा इलाका है ऐसे में कुछ और घुसपैठियों के यहां छुपे होने की आशंका है। इसे देखते हुए सेना ने इलाके को घेर रखा है और तलाशी अभियान चला रही है।