जैसलमेर (तेज समाचार डेस्क). भारतीय सेना के अनुसार भारत से सटी सीमाओं पर सैकड़ों आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में है. इन घुसपैठियों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षाबल ने राजस्थान में सीमा के निकट निगरानी के लिये ऑपरेशन गर्म हवा शुरू किया है. घुसपैठियों को भारतीय सीमा में भेजकर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की हर पाकिस्तानी चाल अब नाकाम होगी.
सीमा सुरक्षाबल के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि गर्मी के दिनों में अन्तरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों के क्रियाकलापों में और ज्यादा मजबूती लाने और ऐसे मौसम में सीमा पार से होने वाली घुसपैठ के प्रयासों से निपटने के लिये कल से शुरू हुआ ऑपरेशन गर्म हवा 23 मई तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोत्तरी, ऊंटों से गश्त और पैदल निगरानी जांच बढ़ायी गयी है तथा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि 50 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान, तेज धूल भरी आंधियों के कारण कुछ फुट की दूरी पर देखना मुश्किल होता है. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन गर्म हवा चल रहा है.