जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – मुहरूण में हौज पर पानी पीने के लिये लाये गए घोड़े पर पर छिपाकर रखने के मामले में कांग्रेस के पूर्व महानगराध्यक्ष उल्हास देवराम साबले एवं उनके बेटे स्वप्निल साबले दोनों स्टेटबैंक कॉलोनी निवासियों के खिलाफ शुक्रवार क ो एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में अदखलपात्र अपराध दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पार्षद इकबाल पिरजादे का भतिजा सोईल यह घोड़ो को पानी पिलाने के लिये हौज पर लेकर गया था। रमजान का माह होने के कारण नमाज का समय होने से इन घोडो को वहीं छोडकर वह नमाज के लिये चला गया। इसके बाद हौज पर आया तो घोडे वहां नहीं थे। दो दिन खोज करनेपर यह घोडे २८ जून को उल्हास साबले के घर पर दिखाई दिये। उन्हे घोड़ो मांगने पर उन्होने ३० हजार रुपये की मांग की। इसके बाद पार्षद इकबाल पिरजादे ने भी उनके घर पर जाकर घोड़े देने की बिनती की। किन्तू उनके द्वारा घोड़े देने से मना किया गया।