पटना (तेज समाचार डेस्क). पुलिस व्यवस्था कितनी भी कड़ी हो जाए, बेखौफ अपराधियों के हौसले उससे ज्यादा बुलंद होते है. बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में अपराधियों ने नौवीं के जेयाद नामक छात्र को अगवा कर लिया था. पुलिस ने इस घटना का चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही घंटे में पुलिस ने जेयाद को पटना के गर्दनीबाग से अपरहणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. इस कार्रवाई में एक अपहरणकर्ता भी पकड़ा गया है.
– कुछ ही घंटों में पुलिस ने कराया मुक्त
पटना में मंगलवार सुबह किडनैप किए गए नौवीं कक्षा के छात्र को कुछ ही घंटे के बाद बरामद कर लिया गया. गर्दनीबाग से अपहृत छात्र जेयाद को सकुशल बरामद कर लिया गया. छात्र घर से निकल कर स्कूल बस पकड़ने जा रहा था, तभी उसका अपहरण किया गया था. अपराधियों ने जेयाद को छोड़ने की एवज में एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. अपहरण की जानकारी मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर कई जगहों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने इस दौरान एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि जेयाद दानापुर गोला रोड स्थित होली मिशन स्कूल में 9वीं का छात्र है. मंगलवार सुबह सात बजे वह पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर से स्कूल बस पकड़ने जीडी मिश्रा पथ जा रहा था. इसी बीच किसी ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने आरिफ के परिजनों को फोन कर पहले डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी. फिर एक करोड़ की फिरौती मांगी.