जामनेर (नरेंद्र इंगले ):भीमा कोरेगाव हिंसा के लिए जिम्मेदार आरोपीयो के गिरफ्तारीयो को लेकर सुबे की फडनवीस सरकार द्वारा बरती जा रही कोताही के विरोध मे सोमवार दोपहर बहुजन क्रांती मोर्चा का आयोजन कीया गया . कन्या स्कूल से निकाले गए इस आंदोलन को तहसिल कार्यालय मे संबोधीत करते हुए बी वी एफ खान्देश प्रभारी अविनाश निकम ने परीवर्तनवादी संगठनो के विचारधारा को रेखांकित करते कहा की इस मोर्चा के उद्देश्य के साथ हि आनेवाले दिनो मे तीन प्रमुख मांगो को लेकर हमे सभी परीवर्तनवादी संगठनो के तत्वावधान मे चरणबद्ध तरीके से सडक पर उतरना होगा जिसमे भीमा कोरेगाव की 268 एकड अतीक्रमीत जमीन बहुजनो के कब्जे मे लाना है , मनोहर भिडे के कब्जे वाली छत्रपती संभाजी महाराज की समाधी को मुक्त कर मराठो को सौंपना है और शनीवार वाडा के रंगमहल के सामने खडा कीया गया भल्लाल बाजीराव का पुतला हटाने जैसे अहम विषय शामील है .
क्रांती मोर्चा जिला संयोजक राजु खरे ने आंदोलन से जुडी मांगो को विस्तार से रखते हुए कहा की भीमा कोरेगाव हिंसा के लिए जिम्मेदार संगीन धाराओ तहत नामजद आरोपी मिलींद एकबोटे , मनोहर भिडे , आनंद दवे को तत्काल गिरफ्तार कीया जाए सरकार द्वारा इन आरोपीयो की गिरफ्तारी को लेकर बरती जा रहि कोताही की खरे ने जमकर निंदा की . भारत मुक्ती पार्टी जिलाउपाध्यक्ष सुनील शिंदे , कीशोर खोडपे , प्रदीप गायके , नंदू इंगले ने अपने विचार रखे , गायक अन्ना सुरवाडे ने क्रांती गीत से समा बाँध दिया . राष्ट्रपती के नाम से तहसिलदार को सौंपे निवेदन मे भीमा कोरेगाव हिंसा के बाद सरकार के हस्तक्षेप से बाधीत रही पुलिस प्रशासन की नितीयो की भी आलोचना की गयी है . मोर्चा मे सुनील बावीस्कर , प्रल्हाद बोरसे , काशिनाथ तायडे , प्रल्हाद धनगर समेत कई संगठनो के पदाधिकारी और महिलाओ ने बढचढकर हिस्सा लिया .