जम्मू ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – कठुआ जिले में एक चर्च में पादरी द्वारा नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा चर्च में की गई छापेमारी व बालिकाओं के बयान के बाद पुलिस ने चर्च के पादरी को गिरफ्तार कर लिया है.
कठुआ शहर स्थित इस चर्च में पिछले कई महीनों से पादरी द्वारा वहां रह रही बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद प्रशासन द्वारा गठित एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चर्च में छापेमारी की. टीम में शामिल तहसीलदार, असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व विभाग व महिला पुलिस स्टेशन की थाना अध्यक्ष ने शाम को चर्च में छापेमारी की.
उन्होंने वहां पर रह रही नाबालिग बच्चियों का 164 के तहत बयान दर्ज किया. बच्चियों ने बताया कि पादरी रोज रात उन्हें चोकोपाई चाकलेट में नशीला पदार्थ खिलाने व अश्लील पुस्तकें दिखाने के बाद दुष्कर्म करता था. छापेमारी के दौरान पादरी के कमरे से कई अश्लील पुस्तकें व अन्य सामान मिला है जो इस बात की पुष्टि करता है. पुलिस ने पादरी के कम्प्यूटर, पेन ड्राइव सहित अन्य आपतिजनक सामान जब्त कर लिया है.
इस चर्च में 20 विद्यार्थी हैं जिनमें 8 लड़कियां व 12 लड़के हैं. इस संबंध में 8 लड़कियों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने पादरी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से चर्च के साथ रहने वाले स्थानीय लोग प्रशासन व पुलिस को शिकायत कर रहे थे कि चर्च में कुछ अनैतिक चल रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया.
चर्च में रह रही लड़कियों को नारी निकेतन व लड़कों को बाल आश्रम भेजा गया है. गिरफ्तार किए गए पादरी की पहचान एंटनी (70 साल) निवासी केरल के रूप में की गई है और पिछले चार सालों से वह इस चर्च में पादरी का दायित्व निभा रहा था. इस चर्च में एंटनी के अलावा अन्य कोई भी पदाधिकारी नहीं था. कोई महिला वार्डन तक भी नहीं थी.