भुसावल ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा ध्यान में रखते हुए आयुध निर्माण कंपनी के उत्पादन निजी कंपनी को देकर आयुध निर्माण का निजीकरण करने का सरकार के धोरण के खिलाफ अखिल भारतीय संरक्षण कामगार महासंघ के द्वारा ३ जूलाई से आमरण अनशन के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर, संसद भवन आदि जगहों शुरू हैं। अनशन का ३० दिन पुरे करनेवाले संरक्षण कर्मचारीओं का शक्ती देने के लिए तथा उनका समर्थन के लिए पुरे देश के ४ लाख संरक्षण कर्मचारी १ अगस्त को एक दिन का उपवास रखकर आयुध निर्माण के निजीकरण एवं सरकार के कर्मचारीविरोधी निषेध व्यक्त किया गया। आयुध निर्माण कामगार युनियन के द्वारा मंगलवार १ को भुसावल के कर्मचारी एक दिन का अनशन करके अखिल भारतीय सुरक्षा कामगार संगठन के द्वारा अनशन को समर्थन देकर आंदोलन सफल करेंगे। देश भर के संरक्षण क्षेत्र के सुपरवायझर, क्लरिकल तथा एनजीओ असोसिएशन मान्यताप्राप्त सिड्रा संगठन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया हैं। अखिल भारतीय संरक्षण कामगार महासंघ के द्वारा शुरू अनशन में हिस्सा लेने के लिए भुसावल के ४० कर्मचारी १ अगस्त की शाम मंगला एक्स्प्रेस से दिल्ली को रवाना हुए। तथा ३ को जंतरमंतर एवं संसद भवन पर एक दिन का उपवास किया जाएगा। इस अनशन का नेतृत्व उपाध्यक्ष राजेंद्र झा करेंगे। इस आंदोलन में जादा से जादा संख्या में हिस्सा लेने का आह्वान दिनेश राजगिरे ने किया हैं।