नई दिल्ली. पाकिस्तान के सबसे अच्छे, सबसे अजीज, सबसे करीबी दोस्त चीन का अब पाकिस्तान पर भरोसा नहीं रहा. चीन को आशंका है कि पाकिस्तान में आतंकवादी उसके एम्बेसडर की पाकिस्तान में ही हत्या करा सकता है. इस डर का कारण है कि चीन ने पाकिस्तान को अपने एम्बेसडर की सिक्युरिटी बढ़ाने के लिए कहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान सरकार को लेटर लिखकर अपने नए एम्बेसडर की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है. चीन को आशंका है कि टेररिस्ट ग्रुप चीन के एम्बेसडर की हत्या कर सकते हैं.
PAK मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 अक्टूबर को चीन की एम्बेसी ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को एक लेटर लिखा. इस लेटर में कहा गया कि बैन टेररिस्ट ग्रुप ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) हमारे एम्बेसडर की हत्या कर सकता है. चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़े चीन के सबसे बड़े अफसर पिंग यिंग फी ने लेटर में एम्बेसडर और पाकिस्तान में काम कर रहे दूसरे वर्कर्स की सिक्युरिटी बढ़ाने की मांग की. लेटर में कहा गया है कि हम ना केवल आतंकवाद के खतरनाक ढांचे को खत्म करने में मदद करेंगे, बल्कि इसमें शामिल दूसरे आतंकवादियों को भी काबू करने में मदद करेंगे. फी ने ETIM के टेररिस्ट की पासपोर्ट डिटेल भी पाकिस्तान सरकार को भेजी है और इसे जल्द अरेस्ट कर चीन की एम्बेसी को सौंपनी की मांग भी की है. अफगानिस्तान में चीन के एम्बेसडर रहे याओ जिंग को अब पाकिस्तान का नया एम्बेसडर बनाया गया है. उनसे पहले सुन वेडोंग पाकिस्तान में 3 साल तक चीन के एम्बेसडर थे. ETIM ग्रुप चीन की मुस्लिम मेजॉरिटी वाले इलाके जिंगजिआंग में बड़े पैमाने पर ऑपरेट करता है. ये इलाका पाकिस्तान बॉर्डर से भी सटा हुआ है. CPEC ग्वादर पोर्ट के रेल, रोड और पाइपलाइन नेटवर्क के जरिए जिंगजिआंग को पाकिस्तान से जोड़ेगा.