लखनऊ (तेज समाचा प्रतिनिध). योगी आदित्यनाथ सहित उनका पूरा मंत्रिमंडल इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहा है. गुरुवार को अपने कार्यालय पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा के गुस्से का पारा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब उन्होंने अपने चेंबर में पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री रहे आजम खान की तस्वीर लगी हुई देखी. इसके बाद वहां मौजूद अफसरों की मंत्री ने जमकर क्लास ली.
बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक अपने दफ्तर पहुंचे मोहसिन रजा जब अपने चेंबर में दाखिल हुए, तो वहां लगी आजम-मुलायम की तस्वीर देख मंत्री जी बेहद गुस्से में आ गये. उन्होंने तुरंत अफसरों को हिदायत दी कि इस फोटो को तुरंत वहां हटाकर यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तस्वीर लगाई जाए. मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द पुरानी सरकार के प्रेम से आप लोग बाहर निकल जाइए.