पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) शातिराना अंदाज में शहर के विभिन्न इलाकों की रेकी कर चेन स्नेचिंग करनेवाली इरानी टोली के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस चारों से की गई पूछताछ के बाद इरानी टोली से चोरी के जेवर खरीदनेवाले दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने चेन स्नेचिंग के 22 और वाहन चोरी के 5 मामलों को कबूला है. इस टोली से पुलिस ने २८ लाख ५६ हजार २८८ रुपए का माल जब्त किया है.
अपराध शाखा के उपायुक्त पी. आर. पाटिल और सहायक आयुक्त सुरेश भोसले ने बताया कि अपराध शाखा यूनिट-3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सीताराम मोरे को इरानी टोली के बारे में जानकारी मिली कि ये लोग चोरी की स्पोर्ट्स बाइक पर वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा अपर आयुक्त (प्रभारी) दीपक साकोरे, उपायुक्त पी.आर. पाटील, सहायक आयुक्त सुरेश भोसले के मार्गदर्शन में वरीष्ठ निरीक्षक सीताराम मोरे, सहायक निरीक्षक रविंद्र बाबर, उपनिरीक्षक प्रकाश अवघडे, कर्मचारी अशोक भोसले, स्टिवन सुंदरम, गुणशिलंम रंगम, राजू रासगे, अनिल घाडगे, अनिल भोसले, शिवानंद स्वामी, गजानन गाणबोटे, जावेद पठाण, अतुल साठे, संदीप राठोड, संदीप तलेकर, कल्पेश बनसोडे, सुजित पवार, बालासाहेब शिरसाठ और सुधीर सोनवणे ने जाल बिछा कर मुख्तार सैयद नूर इरानी (१९), वसीम शमीम पटेल (१९), अलीरजा हुसैन इरानी (१९) और इमरान फिरोज इरानी (२४, इरानी गल्ली, पठारे बस्ती, लोणी कालभोर)को गिरफ्तार किया. इन चारों पर मार्केटयार्ड पुलिस थाने में चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज है. चारों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने इमरान इरानी के साथ मिल कर समर्थ, हडपसर, वानवडी, मार्केटयार्ड, स्वारगेट, बिबवेवाडी, सहकारनगर, सिंहगढ रोड, वारजे मालवाडी, खडकी, वाकड, सांगवी, भोसरी और कोथरूड पुलिस थाने की सीमा में चेन स्नेचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने तीनों के पास से ६४७.७२ ग्राम वजन के सोने के गहनें, ८ मोबाइल और ५ बाइक इस तरह कुल २८ लाख ५६ हजार २८८ रुपए का माल जब्त किया है. तीनों से बताया कि चेन स्नेचिंग करते समय वे चोरी की स्पॉर्ट्स बाइक का इस्तेमाल करते थे. वारदात के पहले वे उस इलाके की रेकी भी करने की जानकारी इस टोली ने दी. महिलाओं के गले से चेन छीनने के बाद वे तुरंत ही वह चेन दूसरे ग्रुप को दे देते थे. इससे यदि कोई उनका पीछा करे, तो उनके पास चोरी का माल न मिलने पर वे छूट सकते थे.
पूछताछ में चारों ने पुलिस को कालिदास सुदाम कालभोर (3८, लोणी कालभोर, हवेली) और बिश्वजीत गणपति माल (४७, ठोर गल्ली, गणेश पेठ) ने नाम बताए, जिन्हें ये लोग चोरी का माल बेचते थे. इसकेबाद पुलिस ने इन दोनों को भी चोरी का माल खरीदने और उसे ठिकाने लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.