अकोला(अवेस सिद्दीकी): शहर में चैन स्नेचिंग की बढ़ती हुई घटनाओं की वजह से महिलाओं में डर का वातावरण फैल गया है तथा इन घटनाओ लगाम लगाने हेतू पुलिस प्रशासन अब कठोर भूमिका ले रही है चेन स्नेचिंग घटना को रोकने के लिए उपाय योजना के साथ महिलाओं में योग्य मार्गदर्शन करने हेतु अब आकोला पुलिस ने जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज 16 फरवरी को सुबाह 10:00 बजे स्थानीय प्रमीला ताई ओक में आयोजन किया गया है इन घटनाओं को बंद तथा कम करने की अकोला पुलिस पूर्ण कोशीष कररही है ऐसे गुनाहों के संदर्भ में महिलाओं मे जागरूकता निर्माण हो तथा इस संदर्भ में उचित कार्रवाई कैसे करें इस संदर्भ में संपूर्ण रूप से मार्गदर्शन तथा मालूमात देने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कलासागर की प्रमुख उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न होंगी ऐसी जानकारी शहर यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल ने दी
इस दक्षता कार्यशाला मे महिला ज्यादा से ज्यादा से उपस्थित रहे,कार्यशाला मे महिलाओ को विशेष रूप से मार्गदर्शन किया जयेंग की कैसे इस संदर्भ मे दक्षता ले,घटना होने पर कारवाई कैसे करे, कैसे पुलीस को सूचित करे,इस कार्यशाला का उद्देश्य है की महिलाओ मे जागरूकता निर्माण हो


