दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). अगले महीने 1 जून से शुरू होनेवाले चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. टीम के 15 में से 13 सदस्य पहले से ही लगभग तय थे. सिर्फ 2 लोगों के नाम पर चर्चा थी. इन दो नामों में रोहित शर्मा और शिखर धवन की मुख्य भूमिका मानी जा रही थी. टीम की घोषणा में दोनों को ही शामिल किया गया है.
– ये है टीम में शामिल 15 खिलाड़ी
टीम में विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है. टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. जिन संभावित नामों पर चर्चा थी उन्हें टीम में जगह मिली है.
हरभजन सिंह ने रविवार को दिए अपने बयान में कहा था कि उन्हें चैपियंस ट्रॉफी में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें निराश कर दिया है. आईपीएल में गौतम गंभीर के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा था कि उन्हें भी चैपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा, लेकिन उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि गंभीर ने यह साफ कह दिया था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ : 1 जून से शुरू होनेवाले चैम्पियन्स ट्रॉफी में 4 जून को भारत का पहला मुकाबला अपने परंपरागत प्रतिस्पर्धी पाकिस्तान के साथ होगा.