चोपड़ा (तेज समाचार डेस्क). यहां के इंदिरा नगर की रहनेवाली दो लड़कियों जिसमें से एक नाबालिग है को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देते हुए उनके प्रेमी ले भागे. लेकिन समय रहते पुलिस द्वारा सतर्कता बरतने के कारण दोनों प्रेमियों सहित तीन युवकों को रावेर से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दोनों लड़कियों को भी इन युवकों से मुक्त करा लिया गया.
– रावेर बस स्टेंड पर घूमते मिले
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात इंदिरा नगर निवासी 15 वर्षीय एक नाबालिग युवती और एक 18 वर्षीय युवती को इन दोनों के प्रेमी शादी का झांसा देकर भगा ले गए. दोनों लड़कियों के परिजनों को जैसे ही लड़कियों के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने का पता चला, उन्होंने तुरंत अडावद पुलिस को सूचित किया. अडावद पुलिस भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका से सक्रीय हो गई. पुलिस को दोनों लड़कियां अपने प्रेमियों अजय सालुंके, दीपक सालुंके और एक अन्य युवक समीर तड़वी के साथ रावेर बस स्टैंड परिसर में दिखाई दी. पुलिस ने पहले तो तीनों से सामान्य तरीके से उनके बारे में पूछताछ की. लेकिन ये सभी पुलिसवालों को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस इन्हें थाने ले आयी. इसी दौरान रावेर पुलिस को पता चला कि इन सभी को अड़ावद पुलिस तलाश कर रही है. रावेर पुलिस ने अडावद पुलिस से संपर्क कर सभी को अड़ावद पुलिस को सौंप दिया. अड़ावद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ बाल यौन प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच अड़ावद थाने के गजानन राठौड़ कर रहे हैं.