यावल. तहसील के कोरपावली में बाहर गांव गई हुई महिला के घर से नकद रकम सहित लगभग ५० हजार रुपये का माल चुराया गया है. यह घटना सोमवार शाम को प्रकाश में आई. इस संदर्भ में यावल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. कोरपावली तहसील यावल के अमिनाबी मुराद पटेल यह विधवा महिला रहती है. वह विद्यालय पोषण आहार का काम करती है. शनिवार को वह घर को ताला लगाकर तीन दिन के लिये बाहर गांव गई थी. तथा सोमवार को जब महिला घर वापिस लौटी तो घर में रखी हुई १५ हजार की नकद राशी एवं २५ तोला चांदी के गहने एवं ५ ग्रेम सोने के गहने ऐसा लगभग ५० हजार का माल चोरों ने चुराने की बात प्रकाश में आई. तथा घर को ताला होने के बावजुद हुई इस चोरी के कारण परिचित व्यक्ती ने संबंधित चोरी कैसे की इसका अंदाजा पुलिस को है. घटनास्थल पर पुलिस उपनिरीक्षक एम.जे.मोरे, हवलदार पांडुरंग सपकाले ने भेंट दी है.