अमलनेर. अमलनेर में देर रात चोरों ने शहर के श्रीमंत प्रताप शेठ नगर में पांच घरों में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से नागरीकों में घबराहट का वातावरण निर्माण हुआ हैं. पुलिस प्रशासन चोरों को रोकने के लिए अकार्यक्षम हैं क्या? ऐसी चर्चा शहर में शुरू हुई हैं. रात में गस्त कम पड़ने की चर्चा भी नागरीकों में हो रही हैं. शहर में पुलिसों का महत्त्व कम हो रहा हैं. अनेक अवैध धंदे खुलेआम शरू हैं. सलग 3 दिन छुट्टी होने से जादातर नोकरदार वर्ग त्यौहार पर बाहर गांव जाते हैं. अभी चोरी हुई इलाकों में अधिकतर नोकरदार वर्ग हैं. यहं इलाका रेल स्टेशन के पास होने से चोरों को भागने में आसान होने की बात स्थानिक लोग कहं रहे हैं. इससे पहले इस इलाकों में अनेक बार चोरी हुई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बन्सीलाल जैन के घर से ४ हजार रूपए रोख, १ चांदी का ग्लास, सुभाष पाटील के घर से १५ हजार रूपए, ५ ग्रैाम सोना तथा चांदी का सामान, भीमराव पाटील के घर से ४ हजार एवं २० हजार किंमत की साडियां, अमृत पाटील के घर से ५ हजार रूपए, ७ ग्राम सोना, राजेंद्र मनोर के घर से १ ग्रैाम सोने की अंगूठी, चांदी का ग्लास तथा वंदना बालकृष्ण खैरनार के घर से २ हजार रोख आदि माल सैंधमारी में हाथ साफ किया. इस सैंधमारी की जांच पुलिसा निरीक्षक विकास वाघ कर रहे हैं. उन्होंने नागरीकों को आव्हान किया हैं की, नागरीकों ने बाहर गाव जाते समय पुलिस को सूचित करना आवश्यक हैं. इस बारें में नागरीकों ने सजग रहना आवश्यक हैं. जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा एवं कायदा सुव्यवस्था राखने के लिए पुलिस को सहकार्य करने का आवाहन उन्होंने किया हैं.