धुलिया (वाहिद कक्कर). सोमवार की सुबह शहर स्थित लाइन नबर चार जीनगर गली जेबी रोड चोरहा स्थित एक साड़ी की तथा बर्तन की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधलगा दस हजार रुपये की साड़ी और दूसरी दुकान में से दो हजार नकद और कागजात की चोरी करने का मामला सुबह उजागर होने से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है । आए दिन शहर में किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही ।
रविवार को गली नंबर स्थित साड़ी की दुकान के ऊपरी मंजिल को छत खोदकर
अज्ञात बदमाशों ने बाला साहब तलवारे की साड़ी की दुकान में प्रवेश किया जिस में महाराष्ट्रीयन नऊवारी साडी जिस का मूल्य दस हजार रुपये की चोरी की गई है । अज्ञात बदमाशों ने तलवारें की पड़ोसी दुकान में भी इसी प्रकार से छत पर जा कर छत खोदकर बर्तन मैटल की दुकान में घुसकर काउंटर की दराज में रखें दो हजार रुपये और कागजात की फ़ाइल चुरा कर फ़रार हो गए । दुकानों के मलिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर आजाद नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है ।