धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर): शिरपुर शहर के टॅम्भा गाँव मे एक आदिवासी समाज की माँ बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करने में आनाकानी करने के कारण शनिवार शाम के समय आदिवासी भील समुदाय के लोगोँ ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाने की मांग को लेकर जम कर बखेड़ा खड़ा किया पुलिस अधीक्षक राम कुमार ने मामले की नजाकत को देखते हुए धुलिया से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रविंद्र सोनवणे को भेजा गया उन्होनें कुशल प्रशासकीय मध्यस्थता करते हुए आंदोलन कारियों को शांत किया तथा छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टॅम्भा गाँव. गाँव में विधवा भील समाज की पिडीता अपने परिवार के साथ रहती है । आरोपी मोहल्ले में सरेआम गुंडई करता है। फब्तियां कसते हैं। छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर गुंडई पर उतर आते हैं। एक अक्टूबर की शाम को छोटे बच्चों का खेलने की बात को लेकर गांव के उच्चवर्गीय समाज के दंबगों ने महिला को रोक कर गालियां देने लगे और छेड़छाड़ करते हुए गाल तथा पिट पर थप्पड़ मारने लगें अश्लील शब्दों में बाते करते जातीय वाचक गालियां देने लगे इस दौरान पीड़िता की लड़की ने बीच बचाव करने लगी तो आरोपियों ने पीड़ित महिला की लडक़ी को गाली गलौच देकर दुष्कर्म करने की धमकी मा बेटी को देते हुए पुत्री का फ्रॉक फाड़ दिए जिस की शिकायत दर्ज कराने पीड़िता शिरपुर शहर पुलिस थाना इंचार्ज सनाप ने आनाकानी की जिसमें पुलिस अधीक्षक ने दंबगों के खिलाफ मामला दर्ज करने मामले की तहकीकात करने वरिष्ट पुलिस अधिकारी रविंद्र सोनवणे ने शिरपुर पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बाल लैंगिक अत्याचार जान से मारने की धमकी छेड़छाड़ करने के मामले में रामसिंग उमेद सिग राजपूत निलेश रामसिंग राजपूत लाल सिंग विट्टल सिंग राजपूत के खिलाफ ईपीसी की धारा 354 ,354 अ दो ,चार , ब , 323 , 504 ,506 जनजाति अट्रोसिटी का अपराध दर्ज किया है।