श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). रमजान खत्म होते ही जम्मू-कश्मीर में सेना ने एक बार फिर मिशन ऑल आऊट शुरू कर दिया है. इसी मिशन के तहत शुक्रवार को सेना ने चार आंतकवादियों को जन्नत के लिए रवाना कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुईं. इस दौरान कुल 4 आतंकी मारे गए. डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने पुलवामा के थुमना गांव में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी थी. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें घेर कर मार गिराया. तीनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले थे. आतंकियों को बचाने के लिए भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया, जवाबी कार्रवाई में 5 लोग जख्मी हुए. इनमें शामिल 16 साल के लड़के की मौत हो गई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ कुपवाड़ा में तड़के 5.30 बजे हुई. जिसमें सेना के जवानों ने एक आतंकी को मारा गिराया. फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो पाई है. उधर, शोपियां के कीगम गांव में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया. इस दौरान तीन जवान जख्मी हो गए.
– पहली बार भारतीय सेना के हाथों मारे गए आईएस आतंकी
सुरक्षाबलों ने 22 जून को अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकियों को ढेर किया. वे इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े थे. इनमें आईएसजेके का सरगना दाऊद अहमद सोफी उर्फ बुरहान भी शामिल था. आतंकी एक घर में छिपे थे, ऑपरेशन में घर के मालिक की भी जान गई.

