अकोला ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ): आकोट फाइल पोलीस स्टेशन की ओर से एक अनुखा उपक्रम चलाया गया हज यात्रा को जाने वाले मुस्लिम समाज के सभ नागरिको के घरी जाकर हज यात्रा का पासपोर्ट एव अन्य कारनो के लिए लगने वाले कागजात के लिए करते समय होने वाली तकलीफ स्वतःपुलीस द्वारा दूर करी जाए यह संकल्पना निरीक्षक संजीव राऊत ने अकोटफाईल पोलीस ठाणे मे चालाइ जिस्की वजह से मुस्लिम समाज के भाईयो को हज यात्रा जाने के लिए जरुरी पासपोर्ट की प्रक्रिया आसान हुई है इस मे नेकी कमाणे वाले पोलिस निरीक्षक संजीव राऊत का शाल एव गुलदस्ता दे कर सत्कार किया गया .
मुस्लिम समाज का पवित्र महीना आने वाला है तथा हर मुस्लिम समाज मे व्यक्ती के जीवन मे एक बार हज यात्रा करने की धडपड शुरू रेहती है इस नेकी के काम मे पुलीस द्वारा कोई भी
अडथळा निर्माण न हो इस लिए अकोट फाईल ठाणे स्वतः पुढाकार लिए जाने का प्रतिपादन इस समय संजीव राऊत ने व्यक्त किया । सत्कार समारोह मे जनलोकशाही आंदोलन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सैय्यद नासीर , अनवर मंडपवाले , सैय्यद ज़मीर जे के , शब्बीर भाई , बाबा भाई , जावेद शेख , बनवारी भाऊ चंडाले आदींनी के साथ बडी संख्या मे मुस्लिम बांधव उपस्थित थे।