मुंबई ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ): UPSC के मेन्स एग्जाम में एक कैंडिडेट को हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़ा गया है। ये आईपीएस अधिकारी IAS या IFS बनने के लिए इस बार की मेन्स परीक्षा में प्रयास कर रहे थे। उसकी पत्नी उसे ब्लूटूथ गैजेट के जरिए नकल करा रही थी। आईपीएस अधिकारी की पहचान सफीर करीम के रूप में हुई है और वह वर्तमान में तिरुनेलवेल्ली जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात है। नकल के लिए वह अपने साथ गैजेट लाया था। 2014 बैच के आईपीएस अफसर सफीर करीम केरल के कोच्चि के रहने वाले हैं। वे इन दिनों तमिलनाडु कैडर के पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।आईपीएस बनने से पहले सफीर करीम इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके हैं। वे तीसरे अटेम्प्ट में आईपीएस बने थे।
सूत्रों के मुताबिक, करीम को परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर हैदराबाद में मौजूद अपनी पत्नी से संपर्क करते पाया गया। करीम परीक्षा के दौरान व्हॉटसेप पर पत्नी को सवाल भेज रहे थे और वो उन्हें कॉल के जरिये जवाब बता रहीं थींपुलिस ने करीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वहीं हैदराबाद से उसकी पत्नी जॉयसी जॉय को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारी का सेंटर चेन्नई ने एग्मोर गर्ल्स स्कूल में पड़ा था। लेकिन परीक्षा के दौरान साहब ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी बात करते हुए सवालों के उत्तर पूछ रहे थे। करीम की पत्नी हैदराबाद में बैठकर सवालों का जवाब दे रही थी।