मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि) कॉमेडियन कपिल शर्मा एंड कंपनी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई हाथापाई की खबर ने सभी को चौका दिया था. इस समय कपिल शर्मा ने शराब के नशे में धुत्त थे. लेकिन भारत लौटते ही कपिल शर्मा को अपनी गलती का एहसास हो गया, जब सुनील ग्रोवर सेट पर नहीं पहुंचे. अब लगता है कपिल को अपनी ग़लती समझ में आ गई है.
इससे पहले सुनील ने एक स्टेटमेंट अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कपिल को ‘गॉड’ ना बनने की राय दि है. वैसे, सुनील के इस स्टेटमेंट से साफ़ पता चलता है कि इस लड़ाई को लेकर वे कितना दुखी हैं. वहीं दूसरी तरफ कपिल ने अपनी गलती मान ली है और सुनील के इस स्टेटमेंट पर रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया कि, पाजी, दिल जीत लिया तुस्सी! अब मैं आपको और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं. अब और भी मज़ा आने वाला है… अक्ल आने के बाद…आई लव यू
कपिल यहीं शांत नहीं हुए, उन्होंने आगे और ट्वीट किये और बताया कि आज उन्होंने सुबह 6 बजे शूट ख़त्म किया और उन्होंने बहुत कुछ मिस भी किया. कपिल के इस ट्वीट से यह ज़रूर समझ में आता है कि सुनील शूट पर नहीं गए थे और कपिल ने उन्हें मिस भी किया. खैर, कपिल ने यह भी लिखा है कि वे आज शाम उनके घर जाने वाले हैं. चलो देर से ही सही कपिल को अपनी गलती का एहसास तो हो रहा है मगर, सोचने वाली बात यह है कि सुनील ने कपिल के इन बयानों पर कोई जवाब नहीं दिया. अब देखना यह है कि कपिल के झुकने के बाद यह मामला यही खत्म होता है या फिर और भी लंबा खिचता है.