श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). आतंकवाद प्रभावित जम्मू के राजौरी जिले में लैम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए जबरदस्त धमाकों में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है.
सेना के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारी नियमित रूप से गश्त पर थे. इसी दौरान भूमि खदानों क्षेत्र में गश्त के दौरान विस्फोट हुआ. घायल कर्मियों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, घायल सेना अधिकारी में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल के पद का है और दूसरा एक हवलदार है.