जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि):तहसिल क्षेत्र के शेंगोला गाव मे आज सुबह पानी कि किल्लत से परेशान एक 70 वर्ष कि महिला कि बावडी मे गिरकर मौत हो गयी है . मृतक का नाम नर्मदाबाई आनंदा आढाव उम्र 70 है . वह अन्य महिलाओ के साथ गाव के एक बावडी पर पानी भरने गयी थी जहा बावडी से रस्सी के जरीये पानी उपर कि ओर खींचते समय उसका शारीरीक संतुलन बिगड गया और वह सिधे बावडी मे जा गिरी इस हादसे मे नर्मदाबाई कि मौत हो गयी . विदीत हो कि शेंगोला को पेयजलापुर्ती करते मोयगाव जलाशय के सुखने के कारण गाव मे बीते कई महिनो से 15 से 20 दिनो के अंतराल से जलापूर्ति कि जा रहि है . जिससे ग्रामीन बेहद परेशान है . खासकर परीवार का बजट संभालती महिलाओ को खेती के कामकाज निपट कर गाव कि सार्वजनीक तथा निजी बावडीयो पर घंटो मशक्कत कर पानी भरना पडता है . चिलचिलाती धूप मे पानी के लिए परेशान महिलाओ कि पिडा बेहद जटील है , अभी तो जलकिल्लत के चलते नर्मदाबाई को अपनी जान गंवानी पडी है ऐसा आरोप ग्रामीनो द्वारा परशासन पर लगाया जा रहा है . गाँव कि आबादी करीब 3 हजार है .