जलगाँव (तेजसमचार प्रतिनिधि):मोबाइल फोन नहीं मिलने से नाराजा कंचन नगर निवासी रितेश वैरागी (15) नामक लड़का आवेश में आकर कहीं चला गया. यह घटना गत 31 मई को दोपहर साढ़े बारह बजे के दौरान घटी.
तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटने के कारण उसके परिवार के सदस्यों ने गत शनिवार को पुलिस अधीक्षक को यह जानकारी दी. संजीवदास बैरागी के पुत्र रितेश ने खेलने के लिए मोबाइल देने की मांग की. कितु, उसकी मां ने भोजन के बाद फोन देने का वादा किया. इससे क्षुब्द होकर रितेश घर छोड़कर कहीं निकल गया.


