जलगाँव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):डा.नरेंद्र दाभोलकर हत्या को ४ साला होने पर भी उनके हत्यारे अबतक आजाद हैं। हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के लिए जवाब दो आंदोलन के अंतर्गत शहर में शुक्रवार को बहिणाबाई उद्यान में महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मुलन समिती, जलगाव ने निर्भय मोर्निंग वॉक रेली निकाली। इस रैली के बाद विधायक सुरेश भोले को ज्ञापन सौंपा गया।
डा. दाभोलकर की हत्या को इस माह के २० अगस्त को 4 साल हो रहे हैं। शहीद डा. नरेंद्र दाभोलकर, का.गोविंद पानसरे, एस.एम.कलबुर्गी इनकी हत्या की गई। सरकार सहित जांच यंत्रणा गंभीर नही हैं। इसलिए यह आंदोलन किया गया। सरकारी जांच यंत्रणा ने संग्दिध अपराधी तय किए हैं। लेकिन यह संग्दिध अभी तक फरार हैं। फरार संग्दिध को गिरफ्तार करने में जांच यंत्रणा असफल क्यों हो रही हैं? अभी तक अपराधी फरार क्यों हैं? उन्हें गिरफ्तार न करने का कारण क्या हैं? ऐसे सवाल आंदोलन से अंनिस ने किया हैं। इस आंदोलन में ‘जवाब दो, जवाब दो’ ‘डा.दाभोलकर अमर रहे ’ ‘सनातनच्या खुनी साधकांना अटक करा’ ऐसे नारे लगाए गए। विचारवंतों की हत्या में शामिल सनातन के सारंग अकोलकर, विनय पवार, प्रवीण निंबकर, जयप्रकाश हेगडे इन साधकों की एनआय की वंबसाईट पर फोटो को सार्वजनिक जगहों पर लगाई जाए। मानसिक दवाईयों का प्रयोग करके व्यक्ती के स्वास्थ के साथ खेलनेवाले सनातन संस्था की जांच एसआयटी से करने सहित विविध मांगे अनिस ने इसमय की।
राज्य पदाधिकारी डा. प्रदीप जोशी, शहराध्यक्ष डा. अजय शास्त्री, जिला कार्याध्यक्ष प्रा. डी.एस.कट्यारे, भरत गुजर, शहर कार्याध्यक्ष हेमंत सोनावणे, सचिव पियुष तोडकर, शिरीष चौधरी, सागर नाईक, तुषार सूर्यवंशी, राहुल खरात, अतुल चित्ते, आशुतोष वानखेडे, एस.एस.पाटील, प्रा. विश्वजीत चौधरी, नारायण वाघ, आर.एस.चौधरी, मुकुंद सपकाले आदि उपस्थित थे।