जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): रेलवे अॅपरेंटिस की ट्रेनिंग कर चुके करीब पाँच सौ लड़के दस दिनों तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। इनका दावा है कि देशभर में ऐसे 25 हज़ार लड़के हैं जो रेलवे ऑपरेंटिस की ट्रेनिंग कर चुके हैं, लेकिन बेरोज़गार हैं। रोज़गार के लिए इन्होंने देश के प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, राष्ट्रपति तक को पत्र लिखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इन्होंने 10 अगस्त को अपना प्रदर्शन शुरू किया था और 20 अगस्त इन्होंने अपना प्रदर्शन इस भरोसे के साथ स्थगित कर दिया कि इनकी मांग मान ली जाएगी। लेकिन साथ ही इनका कहना है कि अगर मान नहीं मानी गई तो दोबारा प्रदर्शन करेंगे।
इस आंदोलन में जलगांव जिले के सौ से जादा रेल अॅपरेंटिस दिल्ली में आंदोलन के लिए गए थे।