जलगाँव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): विगत कुछ दिनों से जलगांव शहरसहित जिले में स्वाईन फ्लू बिमारी के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई हैं। इन मरीजों पर निजी हॉस्पटाल में इलाज शुरू हैं। इस बिमारी की गंभीरता को देखते हुए आरोग्य भारती जलगांव एवं अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान से शहर के स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में सोमवार २१ अगस्त को १० बजे जनजागृती पत्रक वितरण एवं विनामूल्य स्वाईन फ्लू प्रतिबंधक होमिओपॅथी दवाईयों का वितरण किया गया। कुछ दिनों पहले ही अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघा के द्वारा मूफ्त कॅन्सर शिवीर का आयोजन किया गया था।
जिले में स्वाईन फ्लू की बिमारी के मरिजों में बढोत्तरी को ध्यान रखते हुए एवं नागरीकों में जगजागृती करने के लिए सुप्रसिद्ध होमिओपॅथी षज्ञ डा. रितेश पाटील मुफ्त इलाज और दवाईया उपलब्ध करके देने वाले हैं। सुबह १० बजे जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर के हाथो इस मुहिम की शुरूवात की गई। शाम ५ बजे तक मुहिम शुरू होने की जानकारी आरोग्य भारती के डा. रितेश पाटील, अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के उत्तर महाराष्ट्र अध्यक्ष नरेंद्र कदम, जिलाध्यक्ष भगवान सोनार आदि ने दी हैं।
रमेश मुनोत का साथ – शहर में प्रारंभ किये गए इस अभियान में ॐ रियल एस्टेट के मालिक रमेश मुनोत का भरपूर साथ प्राप्त हुआ । सोमवार को जिलाधिकारी किशोर राजे निबालकर के हांथों स्वाईन फ्लू बिमारी के मरीजों को वैक्सीन व दवा वितरित की गई । सोमवार को लगभग 2500 मरीजो ने इसका लाभ उठाया ।
ॐ रियल एस्टेट के मालिक रमेश मुनोत इस तरह के सामजिक उपक्रम में सदैव अग्रेसर रहते हैं, और उन्होंने इस दवा वितरण का खर्च भी उठाया । इससे पहले हाल ही में उन्होंने विश्व छायाचित्रण दिवस पर जलगाँव प्रेस फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा लगाईं दो दिन की प्रदर्शनी में संकल्पना का सम्पूर्ण खर्च उठाते हुए इक यादगार कार्यक्रम पूरा करवाने में सहयोग किया । प्रेस फ़ोटोग्राफ़रों की ओर से स्थानीय दिग्गजों की यादगार तस्वीरों का संकलन कर प्रदर्शनी लगे थी । रमेश मुनोत के इसी सहयोग स्वभाव के चलते उनका सोमवार को जिलाधिकारी किशोर राजे निबालकर ने सम्मान भी किया।