जलगांव. बोदवड तहसिल के जामठी में २० से २२ दिनों के बाद भी पानीवितरण नही हों ने एवं बोरवेल का पानी कम होने से प्रभाग क्रमांक ३ की महिलोंओं ने ग्रामपंचायत कार्यालय पर बरतनमोर्चा निकाला गया। स्थानीय महिलाओं ने ग्रामपंचायत कार्यालय के सामने यहां के सरपंच के लड़के कुलदिप मालकर को घेरकर पानी का वितरण कब किया जाएगा इसकी पुछताछ की गई। प्रभाग क्रमांक ३ में बोरवेल के अलावा अन्य किसी प्रकार से पानी वितरीत नहीं किया जाता हैं। एवं यहां एक भी हॅन्डपंप नहीं होने से पानी के लिए महिला एवं नागरीकों को एक किलो मीटर तक पैदल जाना पड़ता हैं। तथा ७० रूपये टंकी से पानी खरीदना पड रहा हैं। इसलिए प्रभाग में जल्द से जल्द हॅन्डपंप बिठाया जाने की मांग मोर्चा में शामिल महिलाओं ने की हैं।