जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):गढ्ढेमुक्त रास्ते मुहिम सफल बनाने के लिए आगामी १५ दिसंबर तक सभी प्रमूख रास्तो के गढ्ढे भरने के लिए संबंधित यंत्रणा को अधिक गती से काम पूरा करें। जो अधिकारी अपने काम में लापरवाही करेंगे उस सभी पर कडक कारवाई करने का इशारा दिया गया हैं। तथा जो अधिकाीर समय पर काम पूरा करेंगे उनका विभाग के द्वारा सन्मान करने की बात राजस्वमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील ने कही हैं। गढ्ढेमुक्त रास्ते मुहिम के पाश्र्वभुमि पर जिले के रास्तो की समिक्षा करने के लिए पालकमंत्री पाटील ने सोमवार को अजिंठा विश्रामगृह में सार्वजनिक बांधकाम विभाग की बैठक ली गई।
काम में लापरवाही करनेवाले अधिकारीयों पर कारवाई का इशारा
इससमय जिलाधिकारी किशोर राजे निंबालकर, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिक्षक अभियंता प्रशांत सोनवणे, कार्यकारी अभियंता श्री. गायकवाड, श्री. मोराणकर आदि सहित विभाग के प्रमूख अधिकारी उपस्थित थे। इससमय पालकमंत्री ने जिले के राष्ट्रीयमार्ग, राज्यमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग की परिस्थिती, उनकी गढ्ढो की परिस्थिती, कितने किलोमिटर रास्तो के उपर बुजाए गए, कितने काम अधूरे हैं, इसका उपविभागनिहाय समिक्षा लेकर अधूरे काम समय पर पूरे करने की सूचना दिया। जिन अधिकारीयों के काम अधूरे दिखाई देगें, उनपर कडक कारवाई की जाएगी। उसके साथ जो अधिकारी समय पर काम पूरे करेंगे उनका सन्मान किया जाने की बात उन्होंने उपस्थितों को बताई। अपने विभाग के काम समय पूरा होने के लिए अधिकारीयों ने पूरा कार्यक्षमता से काम करना चाहिए। इससमय अपना कार्यक्षमता बढाने की सलाह भी दिया।
सन्मान के लिए देने होगें पांच व्यक्तीओं के प्रमाणपत्र
१५ दिसंबर से पहले प्रमुख रास्तो के गढ्ढे बुजानेवाले अधिकारीयों का विभाग के द्वारा सन्मान किया जाएगा। इसके लिए अधिकारीयों का चयन करने के लिए इन अधिकारीयों को जिस इलाको के रास्तों के गढ्ढे भरे गए हैं, उस इलाकों के पांच व्यक्तीओं के प्रमाणपत्र आवश्यक हैं। इसमें गर्भवती महिला, बुजूर्ग व्यक्ती, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, संबंधित गाव का सरपंच और एक सामाजिक संस्था का प्रमाणपत्रक देना होगा। एक जिले के ५० अधिकारीयों का सन्मान किया जाएगा। अधिकारीयों का चयन करने का अधिकार मुख्य अभियंता को दिया गया होने की बात भी पालकमंत्री ने इससमय बताई हैं। सार्वजनिक बांधकाम विभाग के माध्यम से किए गए विविध विकास कामो की प्रलंबित बिल आगामी जनवरी की आखिर में देने के लिए आवश्यक वहं नियोजन किया जाने की बाताकर पालकमंत्री ने कहां की, नागरीकों को अच्छे रास्तों की सुविधा मिलने के लिए मंजुर कामों का टेंडर प्रक्रिया समय पर पूरा करने के आदेश भी मक्तेदारो को इससमय दिए। जिसके चलते समय की र्बबादी नही होगी, ऐसा भी उन्होंने उपस्थित अधिकारीयों को बताया।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे