जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौस्तुभ दिवेगांवकर की पुना महानगरपालिका के अपर आयुक्त पद पर तबादला हुआ है. उनके रिक्त स्थान पर मुंबई एम.आई.डी.सी. के उपायुक्त एस.के.दिवेकर की नियुक्ती की है. गडचिरोली से राजस्व उपायुक्त पद से आए कौस्तुभ दिवेगांवकर ने जलगांव जिला परिषद के सी.ई.ओ. पद का कामकाज केवल 8 माह देखा. उनका अचानक रूप से तबादला किया है. नासिक विभाग के विभागीय आयुक्त महेश झगडे सहित राज्य के आई.ए.एस. अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हुए है. जिसमें ही दिवेगांवकर का तबादला हुआ है. पुना मनपा के अपर आयुक्त पद पर उनकी नियुक्ती की है. जलगांव के जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी पद मुंबई एम.आई.डी.सी. के उपायुक्त एस.के.दिवेकर की नियुक्ती की है.