जलगांव. तहसील के कुसुंबा में घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने किशोर शिवाजी पाटील इस चालक के घर के दरवाजा का टाला तोडकर अलमारी में रखे १3 हजार रुपए एवं जेवर ऐसा कुल ६५ हजार रुपयों का माल चुराने की घटना सोमवार की सुबह सामने आयी हैं. इस प्रकरण में एमआयडीसी पुलिस स्टेशन को मामला दर्ज किया गया हैं. इस बारे में सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार किशोर पाटील नामक युवक निजी वाहन पर चालक के रूप में काम करता है. कुसुंबा में मां सुमनबाई एवं पत्नी भावना के साथ रहता है. २० अक्टूबर को पत्नी भाईदूज के लिए वावडदा मायके गई थी तथा दूसरे दिन किशोर एवं मां दोनों जलगांव में गणेश कॉलनी में मामा के पास गए थे. इसलिए विगत १० दिनों से घर बंद था. सोमवार की सुबह घरवाले मामा के घर से लौटे, तब उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा. घर का सामान बिखरा होने पर चोरी का खुलासा हुआ.
लॉकर में रखे २० हजार रूपए कीमत की १२ ग्राम की सोने की चैन, २४ हजार रुपए कीमत का १० ग्राम का कान के कॉप एवं ४ ग्राम की रिंग, १० हजार रुपए कीमत की ५ ग्राम की रिंग एवं १3 हजार रुपए नकद चोरी हुआ है. अन्य मामूली सामना भी चोरी हुआ हैं. किशोर पाटील ने एमआयडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान पाटील कर रहे हैं.