जलगांव. शहर में दिनबदिन बढने वाली डेंगू, स्वाईन फ्ल्यू जैसी बिमारीयों ने तहलका मचाया हैं. शहर में 3९० संग्दिध डेंगू के मरीजों में से १3 मरीजों को डेंगू की बीमारी हुई हैं. तथा स्वाईन फ्ल्यू से 3 मरीजों की मौत हुई हैं. फिर भी महापालिका की ओर से कोई उपाययोजना नहीं की जा रही हैं. इसलिए १९ सितंबर को जिलाधिकारी तथा प्रभारी आयुक्त किशोररोज निंबालकर ने समिक्षा बैठक आयोजित की थी. इसमें मनपा के उपायुक्त चंद्रकांत खोसे ने इन उपायोजना तथा जनजागृती पर काम करने के निर्देश दिये. शहर में डेंगू, स्वाईन फ्ल्यू जैसे बिमारीयों के मरीज शहर के सभी अस्पताल में भरे पड़े हैं. तथा डेंगू, स्वाईन फ्ल्यू जैसे मौतवाली बिमारीयों के मरिजो की तादात बढऩे से इसकी दखल लेकर जिलाधिकारी ने समिक्षा बैठक ली, उसके बाद मनपा के उपायुक्त खोस ने शाम स्वास्थ विभाग मलेरीया विभाग, अस्पताल विभाग के अधिकारीयों की बैठक लेकर अस्पताल, मलेरिया विभाग के द्वारा सर्वेक्षण, उपाययोजना की जानकारी ली. इसमें डेंगू सर्वेक्षण, शहर में दवाईयों का छिडकाव किस तरीके से शुरू है इसका जायजा भी लिया. इस काम के लिए कर्मचारी कम पडने से इसके लिए स्वतंत्र अधिकारी, स्वास्थ निरीक्षक सहित २५ कर्मचारीओं की नियुक्ती एवं १५ कर्मचारी सुबह-शाम धुएंं का छिडकाव करने के लिए तैनात करने की जानकारी उपायुक्त ने दी हैं.