विधायक सुरेश भोले का ऊर्जामंत्री बावनकुले को ज्ञापन
जलगांव. शहर में कुछ दिनों से लोडशेडिंग शुरू की गई हैं. इसलिए लोडशेडिंग जल्द से जल्द बंद करने की मांग विधायक सुरेश भोले ने उर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से की हैं. जलगांव शहर में लोडशेडिंग कुछ दिनों से फिर से शुरू हुआ हैं. शहर में गरमी का पार बढऩे से और उपर से लोडशेडिंग इसवजह से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. खास करके रात में लोडशेडिंग होने से नागरिकों को बहुत ही तकलिप हो रही हैं. शहर की लोडशेडिंग जल्द से जल्द बंद करें, ऐसी मांग विधायक सुरेश भोले ने उर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से ज्ञापन के जरीए की हैं. इससमय शहर के बस्ती परिसर में बिजलीमीटर उपलब्ध करके होनेवाली बिजली की चोरी को रोखने की मांग भी विधायक भोले ने की हैं.
शहर के रास्ते दुरूस्ती के लिए १५ करोड़ की मांग
जलगांव शहर में अमृत योजना के अंतर्गत विविध विकास काम किए जानेवाले हैं. इसलिए शहर के रास्तों का काम अब करना मुमकिन नही हैं. शहर के रास्तों की अत्यंत दयनीय अवस्थ हुई हैं. नागरिकों को यातायात करने में परेशानी हो रही हैं. इसलिए जलगाव कें रास्तों की दुरूस्ती काम के लिए १५ करोड़ का विशेष निधी देने की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन के नेतृत्व में विधायक सुरेश भोल, विधायक चंदुलाल पटेल एवं महापौर ललित कोल्हे ने ज्ञापन के द्वारा की हैं.