जलगांव. महावितरण ने बिजली ग्राहकों के लिये मोबाईल एप द्वारा बिजली बिल भरणा, नया बिजली कनेक्शन आवेदन, बिजली आपुर्ती एवं बिजली बिल के बारे में शिकायत ऐसी सभी सेवा एक उंगली पर उपलब्ध कराई है. सार्वजनिक गणेशोत्साव के उपलक्ष्य में ग्राहकों को एप की जानकारी होने एवं एप का प्रयोग बढ़ाने हेतू महावितरण की ओरसे मोबाईल एप जनजागृती मुहिम शुरू की है. जलगांव शहर के गणेश मंडलों क ो भेंट देकर मुख्य अभियंता ब्रिजपालसिंह जनवीर ने जनजागृती पर मुहिम का शुभारंभ किया. गणेशोत्सव एवं नवरात्रोत्सव के बीच महावितरण की ओरसे बैनर, पोस्टर, जानकारी पत्रक, प्रत्यक्ष भेंट के माध्यम से मोबाईल एप की जानकारी दी जा रही है. महावितरण बैनर, पोस्टर, जानकारी पत्रक, प्रत्यक्ष भेंट के माध्यम से मोबाईल एप की जानकारी दी जा रही है. महावितरण मोबाईल एप जनजागृती के लिये मुख्य अभियंता जनवीर ने सुभाष चौक के सुभाष चौक सहकारी पतसंसथा एवं जय गोविंदा मित्रमंडल गणेश मंडल को भेंट दी. इस समय मंडल अध्यक्ष श्रीकांत खटोड, विजय जगताप, जय गोविंदा मंडल के अध्यक्ष मनोज चौधरी की भेंट ली. समय, श्रम एवं पैसे की बचत करने के लिये आधुनिक तकनीकिज्ञान पर आधारीत ग्राहकसेवा देने वाले महावितरण एप का बिजली ग्राहक प्रयोग करने का आह्वान श्री जनवीर ने किया है.