जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): सुप्रिम कोर्ट द्वारा मुस्लीम समाज की तीन तलाक परंपरा के संदर्भ में दिये गए निर्णय का अभिनंदन करने वाला पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपती रामनाथजी कोविंद के नाम एवं सुप्रिम कोर्ट द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार जल्द से जल्द कानून करने की मांग करने वाला पत्रक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ऐसे दो ज्ञापन जिलाधिकारी को महिला समन्वय समिती की ओरसे सौंपे गये। साथ ही हाल ही में संरक्षण मंत्री पद पर निर्मला सीताराम की नियुक्ती कर स्त्रीशक्ती का गौरव करने के चलते प्रधानमंत्री एवं निर्मला सीतारामन इन सभी के अभिनंदन का ज्ञापन जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर को सौंपा गया।
जिलाधिकारी को जल्द से जल्द यह ज्ञापन संबंधित कार्यालय को भेजेंगे ऐसा आश्वासन इस समय महिला समन्वय प्रतिनिधी ने दिया। इस मौक पर शोभा पाटील, रेवती शेंदुर्णीकर, मीना जोशी, डा.अनिता भोले, उज्वला बेंडाले, अनिता वाणी, श्रीमती नेहते , एड जयश्री पाथरवट, अपर्णा महाशब्दे सहित महिला प्रतिनिधी उपस्थित थी।