धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). जल किल्लत का निराकरण करने के लिए पंचायत समिति में एक बैठक केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष भामरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी जिस में मंत्री भामरे ने संबोधित करते हुए कहां की तहसील क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जल किल्ल है । ग्रामीण क्षेत्रमें पानी की समस्या पर मात करने के लिए तत्काल उपाय योजना के आदेश केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया है ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के प्रकोप से हर कोई परेशान है। जल स्रोतो में भी पानी की उपलब्धता दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। गर्मी के कारण नलकूपों का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है। ऐसे में पेयजल को लेकर चारो तरफ समस्या गहराती जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को उपलब्ध पेयजल के वितरण के लिए बेहतर पेयजल वितरण प्रबन्धन करने के आदेश दिए है। पेयजल की सबसे ज्यादा कठिनाई वाले इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करायें। नलकूपों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का रोस्टर बनाकर सभी इलाकों में दिया जाये। इसके साथ ही जल संस्थान के कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण कर पानी की लिकेज बन्द करने, टूटी पेयजल लाईनों की तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें तथा कार्यों का प्रगती अहवाल संबंधित विभिन्न पंचायतों को आठ दिन में सुझाए गए प्रभावी उपायों के कार्यान्वयन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कहा प्रस्तावित योजनाओं के तत्काल कार्यान्वयन करने की सूचना मंत्री ने की इस दौरान पंचायत समिती सभापती अनिता पाटील, जिला परिषद कार्यकारी अभियंता बी.एस.पड्यार, गट विकास अधिकारी सी.के.माळी, सहाय्यक गट विकास अधिकारी श्री.सोनवणे, शाखा अभियंता एन.डी.पाटील, बापू खलाणे, प्रा.अरविंद जाधव, मनोहर भदाणे, प्रभाकर पाटील, राम भदाणे तथा विविध ग्राम पंचायत के सरपंच, पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी आदि अन्य बड़ी संख्या उपस्थित थे ।