मुंबई( तेज़ समाचार टेक्निकल डेस्क) :जापान की एनईसी कंपनी ने एक ऐसा बायोमेट्रिक सिस्टम बनाया है जिसमे जल्द कान भी पासवर्ड का रूप ले लेंगे। उसमें ‘ईयरफोन’ लगाना होगा।उस ईयरफोन में कान के पास माइक्रोफोन होना चाहिए ताकि वह कान से वापस आने वाली साउंडवेव को प्राप्त कर सके। लोगों के फिंगर की तरह कान की अंदरूनी बनावट अलग होती है। कान के पास लगाकर इस्तेमाल किया जाने वाला यह बायोमेट्रिक सिस्टम 99 फीसदी ज्यादा सटीक है। वर्ष 2018 से इसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
नई तकनीक पर चलने वाला सिस्टम ‘ईयरफोन’ के माध्यम से कई लाख साउंड सिग्नल कान के अंदर भेजता है। ‘ईयरफोन’ में जुड़ा ‘माइक्रोफोन’ उन सिग्नल को प्राप्त करता है। जैसे ही यह प्रक्रिया शुरू होती है तभी माइक्रोफोन सभी साउंडवेव को प्राप्त करने की दर को मापने लगता है। शोधकर्ता ने कहा कि जिस प्रकार कान के अंदर की बनावट अलग होती है उसी प्रकार से सभी के कान से आने वाली साउंडवेव की दर भी अलग-अलग होती है। कंपनी का कहना है कि यह सिस्टम एक सेकेंड के अंदर अपना पूरा काम कर लेगा। ताकि जल्द सिस्टम को अनलॉक किया जा सके।