जामनेर (नरेंद्र इंगले):स्थानीय अपराध शाखा जलगाव और नगर पुलिस कि साझा कार्रवायी मे आज शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के पलासखेडा गुजराचे गाव के एक निवासी घर से 70 हजार रुपयो का बारुदी जिलेटीन तथा अन्य तकनीकि संसाधनो को जब्त किया गया है . पुलिस थाने मे अपराध शाखा के दारोगा मुरलिधर आमोदकर द्वारा मामले मे शामील तीनो आरोपीयो के खिलाफ आर्म्स अक्ट 1908 धारा 4 , 5 , 6 तथा आईपीसी धारा 286 अनूसार दर्ज कि गयी शिकायत मे कहा गया कि गोपनीय सुचना के आधार पर अपराध शाखा टिम द्वारा कि गयी छानबीन मे मुख्य आरोपी मधुकर राजाराम तायडे उर्फ सुपडू पाटील के निवासी घर से 12 हजार 600 रुपये किमत कि 25 किलो जिलेटीन बारुद कि 7 पेटी , 77 डेटोनेटर्स , बैटरीज के तकनीकि संसाधन जब्त किए गए है साथ हि 3 ब्लास्टिंग ट्रैक्टर भी कब्जे मे लिये गये है .
मामले मे अनील भागवत सुर्यवंशी , संदीप भागवत सुर्यवंशी को भी सहआरोपी बनाया गया है . स्थानीय पुलिस कि मदत से आरोपीयो को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया जहा उन्हे 4 दिन कि पुलिस रिमांड पर भेजा गया है . मामले कि जांच पुलिस निरीक्षक नजीर शेख कर रहे है .