जामनेर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान मे जुडकर रैंकिंग मे नासिक संभाग मे पहले और देशभर की निकायो मे 46 वे पायदान पर रहि जामनेर निगम की कोशिशे रंग लाती दिखायी पड़ रहि है . इसी प्रयासो के बलबुते बीते पखवाडे केंद्र सरकार ने निगम को 5 करोड रुपये के प्रोत्साहनपर निधी की पेशगी दि है . कीसी भी जनकल्याणकारी योजनाओ के कार्यान्वयन का जिम्मा जनसहयोग से प्रशासन का होता है तभी सरकार की नितीया सकारात्मक ढंग से जनता को प्रेरीत करने मे सफल हो पाती है . पूर्व मुख्याधिकारी श्रीमती शोभा बाविस्कर जिनका अब अमलनेर को तबादला हो चुका है उनके कार्यकाल मे जामनेर मे आरंभ हुआ स्वच्छता का यह पर्व आज जनता के लिए आदर्श बन चुका है . नए मुख्याधिकारी श्री राहुल पाटील द्वारा प्रशासन की कमान संभालने के बाद श्रीमती बाविस्कर के करकमलो से शुरु हुए स्वच्छता अभियान तहत पुराने शहर मे बनाए गए सार्वजनिक शौचालयो की इमारतो का लोकार्पण आज अंतिम चरण मे है . सिंचायी मंत्री श्री गिरीश महाजन के नेतृत्व मे नगर के बुनीयादी विकास के लिए सरकार से मिल रहे पर्याप्त निधी के चलते लोकनियुक्त नगराध्यक्षा श्रीमती साधना महाजन की अगुवायी मे समग्र विकास रंग ला रहा है . अब तो लोग भी तीन महिने पहले निगम चुनाव मे भाजपा को दिए एकतर्फा जनादेश से खुद को संतुष्ट महसुस करते दिखायी पड़ रहे है . महात्मा गांधी चौक से सभी दिशाओ मे चार कीमी तक के परीघी मे फैले 40 हजार जनसंख्या वाले जामनेर की आधी आबादी पुराने शहर की संकरी गलियो मे रहती है जिनके जिवन मे यह सार्वजनिक शौचालय काफी सम्मानजनक साबीत हो रहे है .
सार्वजनिक स्वच्छता का प्रबोधन इतना हो गया है की अब गली मोहल्ले कालनियो मे कचरा संकलित करती घंटागाडीयो के स्वागत मे लोग हि उत्सूक रहते है . बारीश के मुहाने सुरंगी नालियो के निर्माण कार्य से उखाडी गयी सडको की फीलहाल मरम्मत की जा रहि है . नयी सडके दिपावली के बाद बननी तय बतायी गयी है बहरहाल स्वच्छता अभियान को मिलते व्यापक जनसहयोग से उसकी सफलता देखते हि बन रहि है .