जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):तहसिल जामनेर के पालिका के घरकुल में रहनेवाले ८ साल का कलीमखान शरीफखान इस बालक की ८ फुट गहरा गड्ढे में डुबने से मौत हुई हैं। यहं बालक मंगलवार दोपहर २ बजे से ही लापता था। शाम के ५.३० बजे उसका शव दिखाई दिया। कलीमखान शरीफखान यहं दुसरी में पढ़नेवाला बालक टेलफोन कार्यालय के पासवाले घरकुल में रहता था। मंगलवार की दोपहर २ बजे बालक बच्चों के साथ खेलने के लिए बाहर गया।
शाम के पांच बजने पर भी वहं घर नहीं आने से मां एवं पिता ने उसी खोज करने का शुरूवात की। उनके घरकुल के पास एक बड़ा सा नाला हैं। यहां पानी जमा होकर गड्ढा तयार हुआ हैं। इसी गड्ढे में डुबने से उसकी मौत हुई। सोमवार की रात से ही जामनेर में बारीश हुई हैं। इसलिए जगह-जगह बारीश का पानी जमा हुआ हैं। बारीश के पानी से गड्ढा ओर भर गया। इस दुर्दैवी घटना से इस इलाके में दुख व्यक्त किया जा रहा हैं। इस बारे में जामनेर पुलिस स्टेशन में अकस्मात मौत की नोंद की गई हैं। तलाठी नितीन मनुर ने पंचनामा किया हैं।